HIP-HOP SONG/RAP-SONG IN HINDI
HIP-HOP SONG/RAP-SONG IN HINDI - "कुछ नया करो"
प्रस्तुत HIP-HOP SONG/RAP SONG “कुछ नया करो” हिप-हॉप होने के साथ-साथ एक व्यंगात्मक गीत भी हैI अर्थात् व्यंग्य के माध्यम से यह समाज की विद्रूपता पर चोट करता हैI
कोई भी गीत यदि लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ अच्छा संदेश भी दे जाए; तो गीत लिखना सार्थक हो जाता हैI इस गीत में मैंने कुछ ऐसा ही प्रयास किया हैI
कुछ नया करो
करो-करो, करो करो,
करो-करो, करो करोI
अब कुछ नया करोI
हाँ,
करो-करो, करो करो,
करो-करो, करो करोI
अब कुछ नया करोI
पढ़ो बस काम भर,
मेहनत लगे नाम भरI
पढ़ो बस काम भर,
मेहनत लगे नाम भरI
बदल खाली पैंतरा,
करो बस दिखावा करोI
करो-करो, करो करो,
करो-करो, करो करोI
अब कुछ नया करोI
हाँ,
करो-करो, करो करो,
करो-करो, करो करोI
अब कुछ नया करोI
पढ़ाई में ताम-झाम हो,
शुगर, शॉल्ट
और पाम होI
पढ़ाई में ताम-झाम हो,
शुगर शॉल्ट और पाम होI
धोखा दे गार्डियन को,
सिनेमाघर जाया करोI
करो-करो, करो करो,
करो-करो, करो करोI
अब कुछ नया करोI
हाँ,
करो-करो, करो करो,
करो-करो,, करो करोI
अब कुछ नया करोI
डिसिप्लिन नहीं लाइफ
में,
ख़ुशी गन और
नाइफ़ मेंI
डिसिप्लिन नहीं लाइफ
में,
ख़ुशी गन और नाइफ़ मेंI
डॉन की चाहत में
आज
अपनी लाइफ़ पूरी करोI
करो-करो, करो करोI
करो-करो, करो करोI
अब कुछ नया करोI
हाँ,
करो-करो, करो करो,
करो-करो, करो करोI
अब कुछ नया करोI
पेशेंस नहीं थोड़ा भी,
रोज चाहिए गोड़ा भीI
पेशेंस नहीं थोड़ा भी,
रोज चाहिए गोड़ा भीI
मुख से आग़ उगलते हुए
ख़ुद को धुआँ-धुआँ करोI
करो-करो, करो करोI
करो-करो, करो करोI
अब कुछ नया करोI
हाँ,
करो-करो, करो करो,
करो-करो, करो करोI
अब कुछ नया करोI
कुछ नहीं संस्कार में,
वैल्यू दिखता कार मेंI
कुछ नहीं संस्कार में,
वैल्यू दिखता कार मेंI
रौब जमा मज़लूम पर अपनी
औकात दिखाया करोI
करो-करो, करो करोI
करो-करो, करो करोI
अब कुछ नया करोI
हाँ,
करो-करो, करो करो,
करो-करो, करो करोI
अब कुछ नया करोI
कंक्रीट के वन में रहते,
ग्रीन सिटी उसको कहतेI
कंक्रीट के वन में
रहते,
ग्रीन सिटी उसको कहतेI
कपड़ों की ऐसी की तैसी
खुद को सिविलाइज्ड कहोI
करो-करो, करो करोI
करो-करो, करो करोI
अब कुछ नया करोI
हाँ,
करो-करो, करो करो,
करो-करो, करो करोI
अब कुछ नया करोI
बार में ही टिक
जा,
नोट के आगे बिक जाI
बार में ही टिक जा,
नोट के आगे बिक जाI
सौदा प्रेम का खुद ही
करके
जेंटल छवि पाया करोI
Image by David Mc Bee from pexels.com
करो-करो, करो करोI
करो-करो, करो करोI
अब कुछ नया करोI
हाँ,
करो-करो, करो करो,
करो-करो, करो करोI
अब कुछ नया करोI
- कृष्ण कुमार कैवल्यI
“अब भी वक्त हैI सुधर
जा यारI”
HIP-HOP SONG/RAP SONG IN HINDI “कुछ नया करो” से संबंधित शब्दार्थ/भावार्थ –
Ø
व्यंगात्मक – ताना-युक्त, प्रहसन (Sarcastic)
Ø
विद्रूपता – कुरूप, नकारात्मक
रूप, बिगड़ा रूपI
Ø
पैंतरा – चालाकी से भरी हुई कोई चालI
Ø
शुगर, शॉल्ट और पाम – भोजन में चीनी, नमक और तेल की अधिकता के अर्थ में
प्रयुक्तI
Ø
अपनी लाइफ पूरी करना – मर जाने के अर्थ मेंI
Ø
गोड़ा – माँस का टुकड़ाI
Ø
ख़ुद को धुआँ-धुआँ करना – स्वयं का नाश, खुद
की बर्बादीI
Ø
मज़लूम – लाचार, कमज़ोरI
Ø
बार – शराबखाना, मधुशालाI
Ø
बदस्तूर – पूर्ववत, यथावत, उसी प्रकारI
HIP-HOP SONG/RAP SONG IN HINDI “कुछ नया करो” से जुड़ी कुछ आवश्यक बातें-
हमारे समाज में दिखावा खूब बढ़ता जा रहा हैI बहुतेरे युवा
अंधी गलियों में भटकते जा रहे हैंI मेहनत से बचते हुए
शॉर्ट कट अपनाकर टॉप पर पहुँचने की चाहत परवान चढ़ती जा रही हैI अभिभावकों को
धोखा देने में कई नौजवान अपनी शान समझने लगे हैंI
अच्छे आहार की जगह फ़ास्ट फ़ूड, जंक फ़ूड का प्रचलन तेजी से
बढ़ता जा रहा हैI अनुशासनहीनता, नशाखोरी की लत, धीरज का ख़त्म
होते जाना, मानवीय मूल्यों के ह्रास के साथ अपराध की ओर युवाओं का तेजी से उन्मुख
होना बदस्तूर जारी हैI
हम इंसान इस आध्यात्मिक दुनिया को धधकती दुनिया की ओर
धकेल रहे हैंI इसके उदाहरण हमारे सामने रोज प्रस्तुत होते
हैंI
पागलपन की दशा को प्राप्त करते हुए हम इंसान इस सुंदर
जीवन और धरती को ख़त्म करते जा रहे हैंI अब
भी समय हैI सचेत
हो जाएँI कम
से कम इंसान तो बने रहेंI
धन्यवाद्I
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें