Emotional, Heart-Touching Sad Lyric in Hindi “वो बसंती रात”
यह गीत (Emotional, Heart-Touching Sad Lyric) “वो बसंती रात” प्रेम में चोट एवं धोखा खाए एक प्रेमी की दिल की आवाज़ है| इसमें उस प्रेमी के बीते जीवन की विभिन्न दुःखभरी मनोदशाओं को बताया गया है| प्रत्येक पंक्ति में काफ़ी कुछ समाहित है, जिसे दिल की गहराईयों में जाकर बेहतर तरीके से समझा जा सकता है|
.
वो बसंती रात
Image by jwvein from Pixabay
रात बसंती मुझे याद है|
ख़ामोशी वो मुझे याद है|
रात बसंती मुझे याद है|
ख़ामोशी वो मुझे याद है|
टूट रही थीं सांसें मेरी,
मैयित की थी मेरी तैयारी|
रात बसंती मुझे याद है|
ख़ामोशी वो मुझे याद है|
प्यार में दफ़न हो रहा था,
यादों में उनके खो रहा था|
प्यार में दफ़न हो रहा था,
यादों में उनके खो रहा था|
चाहत थी बस ये तो मेरी,
एक दीदार हो जाए तेरी|
रात बसंती मुझे याद है|
ख़ामोशी वो मुझे याद है|
क़िस्मत नहीं थी ऐसी मेरी,
रही आस वो मेरी अधूरी|
क़िस्मत नहीं थी ऐसी मेरी,
रही आस वो मेरी अधूरी|
मेरी थी बस एक हीं सदा,
किस गुनाह की मिली है सज़ा|
रात बसंती मुझे याद है|
ख़ामोशी वो मुझे याद है|
Image by jwvein from Pixabay
छूट गए यहाँ सारे अपने,
ख़ाक में मिल गए सारे सपने|
छूट गए यहाँ सारे अपने,
ख़ाक में मिल गए सारे सपने|
उड़ा परिंदा एक चाहत लेकर,
आएगा फिर जीवन वो लेकर|
रात बसंती मुझे याद है|
ख़ामोशी वो मुझे याद है|
इस पिंजड़े में आया मैं हूँ,
ढूंढ रहा अपनों को मैं हूँ|
इस पिंजड़े में आया मैं हूँ,
ढूंढ रहा अपनों को मैं हूँ|
खेत आ गया उस जहान में,
होगा जाने क्या इस जहान में?
रात बसंती मुझे याद है|
ख़ामोशी वो मुझे याद है|
Feel Realistic-Sensitive Lyric : कलयुग का समय
रात बसंती मुझे याद है|
ख़ामोशी वो मुझे याद है|
टूट रही थीं सांसें मेरी,
मैयित की थी मेरी तैयारी|
रात बसंती मुझे याद है|
ख़ामोशी वो मुझे याद है|
---—कृष्ण कुमार कैवल्य…
Emotional, Heart-Touching Sad Lyric in Hindi “वो बसंती रात” से संबंधित शब्दार्थ /भावार्थ –
ख़ामोशी – शांति, चुप्पी
दफ़न – मिट्टी में मिलना, मरना, (यहाँ बर्बाद होने के अर्थ में प्रयोग)
गुनाह – अपराध
सदा – आवाज़
ख़ाक में मिलना – मर जाना (बर्बाद हो जाना)
परिन्दा – पक्षी, (यहाँ आत्मा के अर्थ में प्रयोग)
पिंजड़ा – शरीर/देह के अर्थ में प्रयोग
खेत आना – युद्ध में मारा जाना, (यहाँ प्यार में ख़त्म होने के अर्थ में )
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें