Broken-Heart Hindi Song Lyric – “जीने में क्या रखा है?”
गीत “जीने में क्या रखा है?” (Broken-Heart Hindi Song Lyric) एक दुःख-भाव से जुड़ा गीत है| ज़िन्दगी में कभी ऐसे भी मक़ाम आते हैं, जब व्यक्ति ख़ुद को पूरी दुनिया में अकेला महसूस करता है| उसे जहाँ से ‘प्यार’ मिलनी चाहिए थी, वहाँ से उसे ‘धोखा’ मिल जाता है| ऐसे पीड़ा भरे पलों को जीने वाले के दिल का उद्गार है यह गीत|
“जीने में क्या रखा है?”
Image by Alemko Coksa from Pixabay
{ बन जाए नरक जब जीवन,
जीने में क्या रखा है?}-2
{ जीने से घुटती जब साँसें,
मर जाना ही अच्छा है|}-2
बन जाए नरक जब जीवन|
{ ये जहाँ भला है कैसा?
यहाँ न अब कोई सपना|}-2
ग़ैरों की क्या बात कहूँ अब,
हुआ न कोई मेरा अपना|
बन जाए नरक जब जीवन,
जीने में क्या रखा है?
जीने से घुटती जब साँसें,
मर जाना ही अच्छा है|
बन जाए नरक जब जीवन|
{ करे घात जब कोई अपना,
जीत भी बन जाती है हार|}-2
दुःख सहने की एक सीमा है,
हर सीमा हो गयी है पार|
बन जाए नरक जब जीवन,
जीने में क्या रखा है?
जीने से घुटती जब साँसें,
मर जाना ही अच्छा है|
बन जाए नरक जब जीवन|
{ भर जाता है घाव जिस्म का,
आती है दौलत फ़िर से|}-2
भरता नहीं है ज़ख्म ये मेरा,
मिला मुझे ये ‘हीर’ से|
Image by Hasib Imtiaz from Pixabay
बन जाए नरक जब जीवन,
जीने में क्या रखा है?
जीने से घुटती जब साँसें,
मर जाना ही अच्छा है|
बन जाए नरक जब जीवन|
{ आसमाँ नाराज़ है मुझसे,
पैरों तले नहीं है ज़मीं|}-2
भर गया दिल इस जीवन से,
मिलूंगा अगले जनम में कहीं|
बन जाए नरक जब जीवन,
जीने में क्या रखा है?
जीने से घुटती जब साँसें,
मर जाना ही अच्छा है|
बन जाए नरक जब जीवन|
Read another related emotional heart touching lyric: “वो बसंती रात”
{ अपनी मंज़िल चला मुसाफ़िर,
करके तुम सबको सलाम|}-2
खुश रहना ऐ दुनिया वालों,
मिल जाए तुम सबको मक़ाम|
{ बन जाए नरक जब जीवन,
जीने में क्या रखा है?}-2
{ जीने से घुटती जब साँसें,
मर जाना ही अच्छा है|}-2
बन जाए नरक जब जीवन|
-—कृष्ण कुमार कैवल्य-----
दोस्तों, प्रस्तुत गीत “जीने में क्या रखा है?” (Broken-Heart Hindi Song Lyric) किसी नायक की ज़िन्दगी के एक भाग के नकारात्मक पक्ष को दर्शाता है| यह गीत काल्पनिक नायक/व्यक्ति के दर्द भरे एहसासों का सागर है|
इसके विपरीत खुशनुमा एवं आशा-विश्वास से भरे शब्दों की माला है गीत “रुकना नहीं”| यह गीत सकारात्मक जीवन का परिचायक है, जो जीने के लिए प्रेरित करता है| “ज़िन्दगी जीने का नाम है, बिताने का नहीं|” इसलिए सदा खुश रहें एवं सबको खुश रखने की कोशिश करें|
इस गीत (Broken-Heart Hindi Song Lyric) से जुड़े शब्दार्थ –
मक़ाम – पड़ाव, स्थान, जगह|
उद्गार – निकलने वाली आवाज़|
हीर – एक चर्चित काल्पनिक नायिका जो रांझा की प्रेमिका थी (यहाँ नायक की नायिका के लिए प्रयुक्त)|
दर्शाना – दिखाना|
परिचायक – परिचय कराने वाला, संबोधन|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें