Motivational and Hopeful Lyric in Hindi - 'रुकना नहीं'
Motivational and Hopeful Lyric in Hindi – ‘रुकना नहीं’ एक आशावादी एवं प्रेरणादायी गीत है| ज़िन्दगी में आ रही समस्याओं के प्रति मनुष्य को हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए| ये दुःख भी हमारे लिए कहीं न कहीं कोई संदेश ले आते हैं| संभव हो कि पीड़ित व्यक्ति के लिए ये एक नयी राह बना रहे हों| इसलिए जरुरी है कि इंसान इन मुसीबतों से जुझे और एक विजेता बन कर इनसे बाहर निकले|
कुछ दुःख ऐसे भी होते हैं जो जीवन का हिस्सा बन जाते हैं| उन्हें हम हटा नहीं सकते| ऐसे में हमें उनके साथ जीना सीख लेना चाहिए| क्योंकि ज़िन्दगी में कभी-कभी समझौतावादी दृष्टिकोण अपनाना पड़ता है| किन्तु इसका अर्थ हार नहीं है| घर बनाने के लिए कुछ ईंटों को नींव में जाना ही पड़ता है| याद रखें कि नींव के ये ईंट हीं घर को मज़बूत आधार प्रदान करते हैं| अतः गृह निर्माण हेतु वे निरर्थक नहीं अपितु परम सार्थक होते हैं|
प्रस्तुत गीत ‘रुकना नहीं’ मनोबल बढ़ाने और जीत का सन्देश देता है, जो इस प्रकार है –
गीत -‘रुकना नहीं’
Image by Sasin Tipchai from Pixabay
{सुख-दुःख तो आते रहेंगे,
जीवन है सारा संग्राम}-2
चलना तुम चलते ही जाना,
रुकना नहीं है तेरा काम|
{जीवन है सारा संग्राम}-2
{बन जाए नरक जब जीवन,
रोने में क्या रखा है} -2
मान ‘शुरू’ तुम इस जीवन को,
चलना ही तो अच्छा है|
सुख-दुःख तो आते रहेंगे,
जीवन है सारा संग्राम
चलना तुम चलते ही जाना,
रुकना नहीं है तेरा काम|
{जीवन है सारा संग्राम}-2
{जीवन की शुरुआत कर,
बुन ले तू नए सपने}-2
बढ़ता तू जाएगा जैसे,
मिलेंगे तुझको कई अपने|
Must read Motivational poem : “कर्मवीर बनो”
सुख-दुःख तो आते रहेंगे,
जीवन है सारा संग्राम
चलना तुम चलते ही जाना,
रुकना नहीं है तेरा काम|
{जीवन है सारा संग्राम}-2
{पैरों तले होगा आसमाँ,
मुट्ठी में ये जग सारा|}-2
खिल जाएगी दिल की बगिया,
होगा सब प्यारा-प्यारा|
सुख-दुःख तो आते रहेंगे,
जीवन है सारा संग्राम|
चलना तुम चलते ही जाना,
रुकना नहीं है तेरा काम|
{जीवन है सारा संग्राम}-2
Image by Shri ram from Pixabay
{चलता रहेगा ये मुसाफ़िर,
करते सबको दुआ-सलाम|}-2
सोंच सही रख कर तुम चलना,
बन जाएंगे सारे काम|
सुख-दुःख तो आते रहेंगे,
जीवन है सारा संग्राम
चलना तुम चलते ही जाना,
रुकना नहीं है तेरा काम|
{जीवन है सारा संग्राम}-2
{जीवन है सारा संग्राम}-2
=== कृष्ण कुमार कैवल्य ===
Motivational and Hopeful Lyric in Hindi – ‘रुकना नहीं’ से जुड़े शब्दार्थ–
आसमाँ – आकाश
बगिया – बगीचा
मुसाफ़िर – यात्री
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें