Short-Poem for children in Hindi - मेरी माँ
Short-Poem for children in Hindi - "मेरी माँ" बाल मन के भावों को रेखांकित करती कविता है|
इस लघु कविता में बच्चे के माध्यम से यह बताया गया है कि बच्चे का प्रथम गुरु उसकी माता होती हैं| वैसे भी माता की महिमा अनंत है| शिशु के लिए उसकी माता ही पूरी दुनिया होती है|
लघु कविता - मेरी माँ
माँ के ज्ञान की बारिश में,
मैं रोज़ खूब भीगता हूँ|
माँ के ज्ञान की बारिश में,
मैं रोज़ खूब भीगता हूँ|
थोड़ा ही सही पर उनसे मैं,
रोज़ कुछ सीखता हूँ|
रोज़ कुछ सीखता हूँ।|
करता नहीं कोई शोरगुल,
न हीं मैं चीखता हूँ|
करता नहीं कोई शोरगुल,
न हीं मैं चीखता हूँ|
थोड़ा ही सही पर उनसे मैं,
रोज़ कुछ सीखता हूँ|
रोज़ कुछ सीखता हूँ।|
- कृष्ण कुमार कैवल्य|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें