Broken-Heart Sad Song-Lyric in Hindi “दर्द”
Broken-Heart Sad Song-Lyric in Hindi – “दर्द ” मानसिक पीड़ा को व्यक्त करता गीत है| किसी भी गीत के शब्दों की गहराई जानने के लिए उसमें उतरना पड़ता है| तब जाकर वास्तविकता का एहसास होता है| इसमें एक प्रेमी की मनःस्थिति को चित्रित किया गया है|
“दर्द”
{मेरा और दर्द का रिश्ता,
बड़ा पुराना है|}-2
{न आए ये सामने,
मुझे इसको छुपाना है|}-2
मेरा और दर्द का रिश्ता…|
Image by Mike Renpening from Pixabay
{मिले घाव जो मुझे देह में,
वो कुछ भी तो नहीं|}-2
दिल के पाए गहरे ज़खम,
वो यूं ही तो नहीं|
{ये ज़खम वफ़ा के एवज में,
मिले हैं मुझको तोहफे में|}-2
होना था अंजाम यही,
सच्चे प्यार के धोखे में|
{मेरा और दर्द का रिश्ता,
बड़ा पुराना है|}-2
{न आए ये सामने,
मुझे इसको छुपाना है|}-2
मेरा और दर्द का रिश्ता…|
{कहती दुनिया बीते को छोड़ो,
देखो आने वाला कल|}-2
आज को जीओ पूरे योग से,
मत सोचो गुज़रा हलचल|
{कैसे बताऊँ हाल मैं दिल का?
भावना कैसे दिखलाऊँ?}-2
चाहता हूँ मैं भी कुछ ऐसा,
इस भँवर से निकल जाऊँ|
Read heart touching poem – संशय-पूर्ण जीवन
{मेरा और दर्द का रिश्ता,
बड़ा पुराना है|}-2
{न आए ये सामने,
मुझे इसको छुपाना है|}-2
मेरा और दर्द का रिश्ता…|
{करना बयां ये बहुत कठिन है,
अपने उस विश्वास को|}-2
ख़ुदा का रहना ही माना मैं,
दिल में उसके वास को|
{इधर से उधर हो सकती दुनिया,
हिल नहीं सकता मेरा यार|}-2
पल भर में बस दगा दे दिया,
जला दिया मेरा संसार|
{मेरा और दर्द का रिश्ता,
बड़ा पुराना है|}-2
{न आए ये सामने,
मुझे इसको छुपाना है|}-2
मेरा और दर्द का रिश्ता…|
{घोंटा जाता जब भी गला,
सम्पूर्ण विश्वास का|}-2
मर जाता है विश्वासी,
ये रास्ता है नाश का|
{बुझ जाती है जोत वफ़ा की,
दफ़न हो जाता है इंसान|}-2
वो जोत फ़िर जग नहीं सकती,
आ जाए चाहे भगवान|
Image by Stefan Keller from Pixabay
{मेरा और दर्द का रिश्ता,
बड़ा पुराना है|}-2
{न आए ये सामने,
मुझे इसको छुपाना है|}-2
मेरा और दर्द का रिश्ता…|
***कृष्ण कुमार कैवल्य***
Broken-Heart Sad Song-Lyric in Hindi “दर्द” से जुड़े शब्दार्थ/भावार्थ –
वफ़ा – विश्वास|
एवज में – बदले में|
तोहफा – उपहार|
अंजाम – परिणाम|
ज़खम – ज़ख्म|
भँवर – संकट, मुसीबत, मझधार, चक्रव्यूह के अर्थ में इसका प्रयोग|
बयां – बताना, कहना|
वास – रहना|
दगा – विश्वासघात, धोखा|
विश्वासी – विश्वास करने वाला|
दफ़न – मर जाना, मिट जाना, समाप्त हो जाना|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें