Romantic Love Song-Lyric in Hindi – “तेरे इश्क़ में”
Romantic Love Song-Lyric in Hindi “तेरे इश्क़ में” प्रस्तुत इस गीत में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के प्रति सम्पूर्ण समर्पण भाव से “प्रेम की पराकाष्ठा” को व्यक्त किया है| प्रेम की विह्वलता की कोई सीमा नहीं होती| प्रेम की धारा अंततः अपने सागर में जाकर मिल ही जाती है| यही अंतिम परिणति होती है|
तेरे इश्क़ में
Image by Pexels from Pixabay
तेरे इश्क़ में ऐसा हुआ है,
मेरी हालत सबसे जुदा है|
तेरे इश्क़ में ऐसा हुआ है,
मेरी हालत सबसे जुदा है|
जिस दिन मैंने देखा तुझको,
उस दिन से तू मेरा ख़ुदा है|
उस दिन से तू मेरा ख़ुदा है|
तेरे इश्क़ ने ऐसा किया है,
तेरे इश्क़ में ऐसा हुआ है|
तेरे इश्क़ में ऐसा हुआ है|
दिल में मेरे तू शामोसहर है,
देखूं जिधर तू आता नज़र है|
दिल में मेरे तू शामोसहर है,
देखूं जिधर तू आता नज़र है|
नहीं है ये मेरे दोष नज़र का,
सिर्फ ये तेरे प्यार का असर है|
सिर्फ ये तेरे प्यार का असर है|
तेरे इश्क़ ने ऐसा किया है,
तेरे इश्क़ में ऐसा हुआ है|
तेरे इश्क़ में ऐसा हुआ है|
तू है मेरे देवता मन का,
मेरा तन ये बना शिवाला|
तू है मेरे देवता मन का,
मेरा तन ये बना शिवाला|
भूल गयी मैं सारा जग ये,
तू इस मंदिर का रखवाला|
तू इस मंदिर का रखवाला|
तेरे इश्क़ ने ऐसा किया है,
तेरे इश्क़ में ऐसा हुआ है|
तेरे इश्क़ में ऐसा हुआ है|
Image by Jill Wellington from Pixabay
मैं ज्योति तू सूरज मेरा,
मैं लहर तू सागर मेरा|
मैं ज्योति तू सूरज मेरा,
मैं लहर तू सागर मेरा|
मैं धड़कन तू सांसें मेरी,
मैं बाती तू दीपक मेरा|
मैं बाती तू दीपक मेरा|
You Can Also Read An Inspirational Poem : “Who is Blind”
तेरे इश्क़ में ऐसा हुआ है,
मेरी हालत सबसे जुदा है|
तेरे इश्क़ में ऐसा हुआ है,
मेरी हालत सबसे जुदा है|
जिस दिन मैंने देखा तुझको,
उस दिन से तू मेरा ख़ुदा है|
उस दिन से तू मेरा ख़ुदा है|
तेरे इश्क़ ने ऐसा किया है,
तेरे इश्क़ में ऐसा हुआ है|
तेरे इश्क़ में ऐसा हुआ है|
—कृष्ण कुमार कैवल्य---
Romantic Love Song-Lyric in Hindi – “तेरे इश्क़ में” से जुड़े शब्दार्थ/भावार्थ –
इश्क़ – प्रेम, प्यार|
शामोसहर – रात-दिन, हर समय|
शिवाला – शिवालय, शिव जी का मंदिर|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें